रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि देश में कृषि विधेयक के माध्यम से किसानों को बेहतर बाजार मिलेगा। मंडी की व्यवस्था कभी भी बंद नही होने वाली है। केलव इस विधेयक को लेकर कांग्रेस भ्रम फैलाने के अलावा कुछ नही कर रही है। कृषि उत्पादों के न्यूतम समर्थन मूल्य को लेकर हमेशा केंद्र की सरकार संवेदनशील है। देश व प्रदेश में किसानों की चिंता कांग्रेस को कितना है ,यह सबको पता है। जब एक राष्ट्र एक बाजार की दिशा में हम आगे बढ़ रहें हैं तो, केवल कांग्रेस किसान विरोधी मानसिकता का परिचय देते विधेयक का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों में इस विधेयक को लेकर खुशी है कि ,उनके हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मजबूत और दूरगामी फैसला लिया है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि यहां देश की भावनाओं को समझने व पहचानने की जरूरत है। जिसे कांग्रेस समझ नही पा रही है और निरर्थक विरोध कर रही है। लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सबको है, लेकिन वह जन भावनाओं के विरूद्ध नही होना चाहिये।