निशुल्क राशन की पैसा उगाही मामले में सूचना मिलने के 5 दिन बीत जाने पर भी संबंधित अधिकारी मौके में जांच करने तक नहीं पहुंच सके हैं। जिससे गांव के लोगों में आक्रोश बनी है। सूचना पर अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा
लखनपुर जानिसर अख्तर (7000170113)
लखनपुर — बीते दिन रविवार को लखनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पोतका में पूरे गांव के लोग एकजुट होकर महीनों से जगदंबा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने राशन वितरण करते हुए राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान में दी जा रही निशुल्क चावल का पैसा उगाही करने के मामले पर गांव में पर्दाफाश होने के बाद पूरे पंचायत के लोग तत्काल कार्यवाही करते हुए राशन समूह संचालक को हटाने की मांग की गई। पीडीएस संचालक ने राशन बांटने के दौरान हितग्राहियों के सैकड़ों राशन कार्ड में मात्रा,दर और मूल्य अंकित नहीं किए है। कार्ड में मात्रा एवं अन्य अंकित नहीं करने से पहले भी हो रही थी जिस पर ग्रामीणों ने गड़बड़ी की आशंका जताया है मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने लखनपुर खाद्य निरीक्षक जेआर भगत को उक्त मामले की सूचना दिए । मामला 5 दिन बीत जाने पर भी संबंधित अधिकारियों ने मौके में जाकर जांच करना उचित नहीं समझा, जिससे अवैध उगाही करने वालों की हौसले बुलंद हो गई है।
समूह के सदस्यों में से कोई भी सदस्य राशन वितरण नहीं कर पाते हैं फिर भी वर्षों से अन्य व्यक्तियों के द्वारा राशन बांट रहे –
विगत 8 वर्षों से जगदंबा महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान की संचालन करते आ रहे हैं पहले हुई कुछ गड़बड़ी जिस पर गांव के लोगों ने आपसी समझौते कर सुधार करने को कहा पर इस प्रकार की गड़बड़ी का भनक लगते ही ग्रामीणों ने कहा कि इस बार तो हद ही कर दी है, जिससे उग्र होकर ग्रामीणों ने संचालन कार्य मे लगी स्व सहायता समूह को हटाने की मांग की है। समूह के सदस्यों के दस्तावेज के नियमानुसार पीडीएस संचालित करने की आदेश है । जबकि ग्रामीणों के बताये अनुसार यह है कि सभी जगदंबा स्व सहायता समूह के द्वारा नहीं किया जाता है समूह की लेखा-जोखा कोई तीसरे व्यक्ति कर रहा है जो खुल कर मनमानी राज पर है। जिस मामले में अधिकारियों की आज तक नजर तक नहीं पहुंची। यदि अधिकारियों के द्वारा सही जांच की जाए तो पहले हुई गड़बड़ियों का हो सकता है पर्दाफाश|
पोतका सरपंच -धनेश्वर सिंह पैकरा
ग्रामीणों के बीच में गड़बड़ी मामले की पर्दाफाश हुई जिसके बाद पंचायत के द्वारा जगदंबा समूह को राशन संचालन हेतु हटाने की मांग की जा रही है। गांव के द्वारा अधिकारी को सूचित करने के बाद भी अभी तक नहीं पहुंचे हैं। अभी तक ग्रामीणों एवं पंचायत के द्वारा किसी प्रकार का लिखित में शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है केवल सूचना दिया गया है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा यह बताया जा रहा है कि हम जो अतिरिक्त पैसा लिए हैं उसको लोगों को वापस करेंगे |
सुचना दिए जाने के 5 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं आये अधिकारी , ग्रामीणों के द्वारा की गई सूचना पर कोई कार्यवाही नहीं| सीधे उच्च अधिकारियों को शिकायत करने की कहीं बात|