छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
नारायणपुर में 5 शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि|
नारायणपुर में 5 शहीद जवानों को आज भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, इन जवानों को कुमारपारा के रक्षित केंद्र में श्रद्धांजलि दी गई, इस दौरान बस्तर IG, PCC चीफ मोहन मरकाम और विधायक चन्दन कश्यप भी मौजूद रहे। वहीं जवानों के साथियों ने मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है बता दें कल करीब 4.15 बजे शाम के नक्सलियों ने आईईडी बम से जवानों की बस को उड़ा दिया था, इस घटना में 5 जवानों की शहादत हो गई थी, वहीं इस घटना में 12 जवान घायल भी हुए थे, ब्लास्ट के बाद अनियंत्रित होकर बस पलट गई थी।