
धमतरी -नगरी सिहावा की तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन के दौरान सिहावा नगरी क्षेत्र एवं समाज के लिए तकरीबन एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़कर क्षेत्र की जन समस्याओं को निस्पक्ष शासन प्रसाशन तक पहुँचाने के साथ लोक सेवा एवं समाज सेवा में निरंतर जुड़े रहने वाले राजीव नगर दुगली निवासी सुरेन्द्र राज ध्रुव को तहसील ध्रुव गोंड़ समाज ने आदिवासी समाज की तहसील प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी नियुक्त होने पर मिडिया से जुड़े और सामाजिक जन सर्व आदिवासी समाज जिलाअध्यक्ष जिवराखन लाल मरई,कर्म.प्रभाग प्रांतीय अध्यक्ष आर एन ध्रुव,जिला गोंड़ समाज विकास समिति के महिला प्रभाग अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम,जिला समाज उपाध्यक्ष महेन्द्र नेताम, तह.अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल नगरी,महासचिव नरेश छेदैहा,रामप्रसाद मरकाम तह.अध्यक्ष गोंड़ समाज विकास समिति,आदिवासी समाज के कर्मचारी प्रभाग तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र ध्रुव,डोमार सिंह ध्रुव,हरख मंडावी,सुरेश ध्रुव,सर्व आदिवासी समाज तह.अध्यक्ष जगन्नाथ मंडावी मगरलोड,तह.अध्यक्ष माधवसिंह ठाकुर मगरलोड,पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,पूर्व जि.पं.उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी,जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी,दुगली सरपंच रामकुंवर मंडावी,कौहाबाहरा शिवप्रसाद नेताम,तुलसीराम मंडावी कोलियारी,सीताराम नेताम,मयाराम नागवंशी, कुंदनसिंह साक्षी,सहित क्षेत्र के समाजिकजनों ने ध्रुव को शुभकामनाएं दी है।