धमतरी छत्तीसगढ़िया छात्र क्रांति सेना ने निजी स्कूलों में सुविधाओं के की जाँच की मांग।
धमतरी जिले के छत्तीसगढ़िया छात्र क्रांति सेना द्वारा आज कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर निजी स्कूलों में छात्र हित के संबंध में ज्ञापन दिया.सेना के सदस्यो ने ज्ञापन में निजी स्कूलों में सुविधाओं की जाँच करने और इसकी जानकारी उपलब्द्ध कराने की मांग की.छत्तीसगढ़िया छात्र क्रांति सेना की मांग है की निजी स्कूलों में किस चीज का कितना फीस लिया जा रहा है यह स्पष्ट हो। छात्रों के लिए खेल मैदान की व्यवस्था है या नहीं। छात्रों के लिए लैब की उचित व्यवस्था है या नहीं। स्कूल खुद के भवन में चल रहा या किराये के भवन में इसकी जानकारी ।क्लास रूम में बच्चों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है या नहीं।पेयजल का व्यवस्था।प्रशिक्षित शिक्षकों की जानकारी व विषय विशेषज्ञ की जानकारी
स्कूल में कांउसलर का होना अनिवार्य करने ,स्कूल में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था है या नहीं। कई स्कूल में अभी भी चोरी-छुपे क्लास लिया जा रहा है उसकी जाँच। कुछ कोचिंग संस्थान अभी बच्चों को बुलाकर क्लास ले रही उसकी जाँच।स्कुल में चिकित्सा सुविधा है या नहीं.विषयो की जाँच करने का आग्रह किया है।