
प्रतापपुर / जल संसाधन विभाग सूरजपुर द्वारा प्रतापपुर
विकासखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दुर ग्राम सिगंरी से दवकरा को जोडने वाले मार्ग पर 47 लाख की लागत से स्टाप डेम सह पुलिया निर्माण तीन वर्ष पहले स्वीकृत हुवा था लेकीन अभी पूरा नहीं हो सका स्वीकृत स्टाप डेम सह पुलिया के निर्माण की जवाबदेही जल संसाधन संभाग सुरजपुर को दी गई थी।
पुलिया निर्माण का आधा-अधूरा कार्य करा अधिकारी पूरी राशि डकार गए। यह अधूरी पुलिया अब दर्जनभर गांवों के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैसे मिलेंगे तो निर्माण पूरा करा दिया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन कई बार शिकायतों के बाद भी बेपरवाह बना हुआ है। यह सडक दोनों ओर से मुख्य बस्तियों तक जाता है दूसरे लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया RJ NEWS के बाद जल संसाधन के अधिकारी एप्रोच रोड मे मिट्टी डालकर आवाममन चालु तो कर दिए है लेकिन फिर भी कार्य बाकी है RJ NEWS एक फिर जनसरोकार के खबर को अंजाम तक पहुचाया जिसके लिए ग्रामीण हमारे संवाददाता का हौशला अफजाई किए है