
बॉलिवुड ड्रग चैट में ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद कंगना रनौत ने उन्हें निशाने पर ले लिया। दरअसल, दीपिका ने हाल ही में डिप्रेशन को लेकर Repeat After Me नाम का एक पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई। दीपिका का पोस्ट ट्विटर पर #RepeatAfterMe ट्रेंड करने लगा था। अब कंगना ने दीपिका पर उन्हीं के अंदाज में कटाक्ष किया है।
‘डिप्रेशन ड्रग्स लेने का एक परिणाम है’
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रिपीट आफ्टर मीः डिप्रेशन ड्रग्स लेने का एक परिणाम है। तथाकथित हाई सोसायटी बड़े स्टार के बच्चे जो क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनजेर से पूछते हैं, माल है क्या?’
‘नार्कोटेररिजम सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है’
कंगना रनौत ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नार्कोटेररिजम जो हमारे राष्ट्र और पड़ोसी देशों में स्वार्थी लोगों द्वारा हमारे युवाओं को नष्ट करने और हमारे भविष्य को व्यवस्थित रूप से बर्बाद करने के लिए उकसा रहे हैं। आज हमारे सामने यह सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। क्या हम इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं?’
दीपिका पादुकोण ने जून में किया था ट्वीट
बताते चलें कि दीपिका पादुकोण ने जून में एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- ‘रिपीट आफ्टर मी: डिप्रेशन ट्रीट किया जा सकता है। रिपीट आफ्टर मी: डिप्रेशन का इलाज संभव है। रिपीट आफ्टर मी: डिप्रेशन को रोका जा सकता है।’