डोंगरगढ़: पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी के मार्गदर्शन में लगातार पुलिस द्वारा एक सकारात्मक पहल की जा रही है…. इसी क्रम में आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में ग्राम बछेराभाटा में स्तिथ वृद्धाश्रम में पहुंच वृद्ध जनों से मुलाकात की गई… जहा डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा यह बात सामने आई कि घर से दूर रह रहे बुजुर्गो कि घर वापसी की कैसे पहल की जाए…. थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि स्थानीय बुजुर्गो के परिजनों से बात चीत कर उनके घर वापसी की ओर पहल की जाएगी , वहीं उड़ीसा और झारखंड से भी बुजुर्ग इस आश्रम में रह रहे हैं जिनके घर वापसी के लिए वहा के स्थानीय पुलिस थानों से बात कर पहल की जाएगी…
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी ने आम जनता से भी निवेदन किया है कि अगर उनको कोई असहाय व्यक्ति उनके आस पास निवास करते दिखाई दे तो उसकी जानकारी डोंगरगढ़ पुलिस को दे जिस से की उनकी उचित व्यवस्था की जा सके….