क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
डिसलरी बोटलिंग प्लांट कारोबारी नवीन गुप्ता के घर,गोदाम और ऑफिस में इनकम टैक्स की रेड देखिए वीडियो।

ब्रेकिंग :- राजधानी रायपुर में डिसलरी बोटलिंग प्लांट कारोबारी नवीन गुप्ता के शंकर नगर टीवी टावर के सामने एग्जॉटिका स्थित घर सहित कुम्हारी स्थित गोदाम और आफिस में इनकम टैक्स की टीम ने रेड की है।
जानकारी के मुताबिक 3 टीमें अलग-अलग 3 स्थानों पर यह कार्यवाही कर रही है। जिसमे रायपुर, नागपुर दिल्ली से इनकम टैक्स अधिकारी पहुँचे हुए है।
फिलहाल इनकम टैक्स की जांच में जारी है। बताया जा रहा है कि आईटी की इस करवाई में बड़ी कर चोरी सामने आ सकती है।