रायपुर। ज्यादा पैसे कमाने की लालच में किन्नर ने ब्रजराजनगर से परिजनों को चकमा देकर एक साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था। जांच के दौरान आरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने ट्रेन में सफर कर रहे आरोपी किन्नर को मासूम के साथ पकड़ा लिया। बीते दिन किन्नर को सुबह वेनगंगा एक्सप्रेस में चांपा स्टेशन के पास पकड़ा है। इस ट्रेन में बिलासपुर से कोरबा तक आरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी जांच कर रही थी। प्रधान आरक्षक व आरक्षक को एक कोच में एक किन्नर दिखा , उसकी गोद में एक साल का बच्चा था। जिसे देखे पेट्रोलिंग पार्टी ने संदेह के आधार पर पूछताछ की।उसने अपना नाम नंदनी पाल ग्राम जोगीकुंडा ओडिशा का बताया। साथ ही पूछताछ में उसने बताया कि सप्ताहभर पहले वह एक नवंबर को ब्रजराजनगर मुंडापारा गांधी चौक निवासी प्रमोद सिंह के घर गया था। प्रमोद से उसकी जान पहचान है। किन्नर ने उनके घर में भोजन किया। इसके बाद जैसे ही स्वजन इधर-उधर हुए तो किन्नर बच्चे को उठाकर भाग निकला। ट्रेन के कोरबा पहुंचने पर पेट्रोलिंग पार्टी ने बच्चे समेत किन्नर को आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया। दरअसल किन्नर ने अधिक पैसे की चाह में बच्चे को लेकर भाग गया था। आरपीएफ किन्नर को लेकर बिलासपुर जीआरपी थाने पहुंची। घटना ब्रजराजनगर की होने के कारण जीआरपी ने शून्य में धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।साथ ही केस डायरी ब्रजराजनगर जांच के लिए भेजी जाएगी
rjnewslive
Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.