खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम आलेसुर में खेतो के बीच मे जुवे का कारोबार बहुत ही अच्छे ढंग से फल फूल रहा था, जिसमे आस-पास के जुवाड़ी अपना किश्मत आजमाने इस जुवा के कारोबार में भागीदारी निभाते थे, जिसकी सूचना खरोरा पुलिस को मिली, जिसके बाद खरोरा पुलिस तत्काल उस ग्राम में ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिस छापेमारी के दौरान सभी जुवाड़ी खरोरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
खरोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि छापेमारी के दौरान पत्ती काट जुवा खेल रहे 9 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया गया, जहां से उस स्थान पर 52 पत्ती ताश व 23840 रुपये की राशि बरामद की गई, जहां से कमल जांगड़े पिता प्रेम जांगड़े निवासी भेजरीडीह, संजय चौधरी पिता कपिल देव निवासी रायपुर, नंद कुमार पिता गंधु सेन निवासी सिर्री, पंचराम साहू पिता जयराम निवासी नहरडीह, सोहनलाल साहू पिता जगमोहन निवासी दोर्दकला, सुखदेव डहरिया पिता लीलाराम निवासी परसदा, कल्याण डहरिया पिता केशवराम निवासी परसदा, देवेंद्र टंडन पिता फागुराम निवासी मोवा व कांता वर्मा पिता विमल कुमार निवासी आलेसुर को हम लोगो ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ जुवा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।