*जगन्नाथ खैरवार, ग्राम पंचायत बांसकूड़ा के सरपंच ने गणेश चतुर्थी पर अपने क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं*
रिपोर्ट :- लुकेंद्र साहू । महासमुन्द
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
पूरे देश में गणेशोत्सव जोर-शोर से मनाया जा रहा है. इस बीच बांसकूड़ा के युवा सरपंच जगन्नाथ खैरवार ने अपने क्षेत्रवासियों एवम् प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार सभी देवों में सबसे पहले पूजे जाने वाले भगवान गणेश का जन्मदिन हर वर्ष भादों महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेशोत्सव के रूप में पूरे देश में उत्साह के मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा को घरों में स्थापित कर विधिवत रूप से पूजा-आराधना और उन्हें भोग अर्पित किया जाता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है।
सरपंच जगन्नाथ का कहना है कि इस साल पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए गणेश उत्सव के दौरान सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं। उन्होंने अपील की है कि लोग कोविड-19 के बचाव और रोकथाम के लिए सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें।