ग्राम मुरा के पास हुआ एक बड़ा सड़क हादसा, एक मोटरसाइकिल चालक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
मुरा से ढाबे का समान लेने खरोरा जा रहे मृतक सिराजुल शेख निवासी मुरा उम्र 34 वर्ष अपने मित्र कादर खान के साथ खरोरा जा रहे थे कि खरोरा से रायपुर जाने वाली दूध की टैंकर गाड़ी नंबर mh31ds150 के ड्राइवर द्वारा तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण मोटरसाइकिल से भिडंत हो गई जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई व उसका साथी बुरी तरह घायल हौ जिसे रायपुर मेकाहारा शिफ्ट किया गया ।
गौर करने की बात यह है कि इस माह में पिकरिडीह माह में चौथी घटना है और वहां लगातर घटनाएं होती रहती है ।
वही मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी शारदा डेयरी में दूध छोड़ने का काम करती थी व गाड़ी में ब्रेक नही था अब यह सवाल उठता है कि आर टी ओ अधिकारियों द्वारा जहाँ छोटी बातों पर चालान काटा जाता है वही बड़ी कंपनियों के नाम आने के बाद अधिकारियों के हाथ मे मानो शक्ति खत्म नजर आती है ।