
रिपुदमन बैस भानूप्रतापपुर – कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तरहूल की छात्रा कुमारी डोमेश्वरी भुआर्य ने कक्षा 10 वीं में 93.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव व शाला का नाम रोशन किया है। संतोश कुमार की सुपुत्री डोमेष्वरी पर सभी ग्रामवासियों ने गर्व प्रकट किया है। इस उपलब्धि पर संस्था की प्राचार्या इरशाद बेगम बोहरा, समस्त स्कूल स्टाफ एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने डोमेष्वरी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सूदूर ग्रामीण अंचल के स्कुल से इस तरह का परिणाम आना शिक्षकों के अथक प्रयासों को प्रदर्षित करता है। इस शाला में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत एवं 12वीं का 80 प्रतिशत रहा।