लगातार खरोरा थाना अंतर्गत शराब माफियाओ के ऊपर पुलिस की कार्यवाही जारी है, खरोरा पुलिस के द्वारा आय दिन शराब माफियाओ को दबिश देकर पकड़ा जा रहा है, जिसके बावजूद भी इस क्षेत्र में अवैध शराब कोचिये कम होने का नाम ही नही ले रही है, ग्रामीण अंचलों में आज भी शराब धड़ल्ले से बिक रहा है जिस पर खरोरा थाना प्रभारी धीरे-धीरे शराब कोचियों को दबोचते जा रहे है, आज फिर खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम छाड़िया में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर छापेमार कार्यवाही की गई, जहां से 2 शराब कोचियों को दबोच लिया गया।
खरोरा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने जानकारी दी कि इन शराब माफियाओ के पास से 73 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब जिसकी कुल किमत लगभग 8760/- रुपये उनके पास से जब्त किया गया साथ ही शराब बिक्री के 450/- रुपये नगदी भी जब्त की गई, बिक्री रकम बरामद करने पश्चात आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 352/2020 पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। दोनों शराब माफियाओ के नाम बलवंत कन्नौजे पिता जागेश्वर कन्नौजे निवासी ग्राम पलारी व सत्यप्रकाश जांगड़े पिता सोनचंद जांगड़े निवासी ग्राम संडी जिला बलौदा बाजार का बताया जा रहा है।