विदेश
खतरे में है दुनिया का सबसे बड़ा उल्लू !

दुनिया का सबसे बड़ा उल्लू खतरे में है इसकी आबादी दुनिया में मौजूद टाइगर्स से भी कम हो चुकी है इस प्रजाति को बचाने के लिए साइंटिस्ट अब प्रयास करने में जुट गए हैं. इस उल्लू के पंख फैलने पर 6 फीट चौड़े हो जाते हैं. रूस के सुदूर पूर्वी इलाके और एशिया के कुछ इलाकों में मिलने वाले इस उल्लू का प्राकृतिक निवास खत्म हो रहा है. इस उल्लू का नाम है ब्लैक्सिटन फिश आउल (Blakiston’s Fish Owl). उल्लुओं में यह सबसे बड़े आकार का उल्लू होता हैआमतौर पर यह रूस के सुदूर पूर्वी इलाकों, जापान और एशिया के कुछ इलाकों में पाया जाता है.