
ग्राम कोसरंगी के गुमा खार में कोसरंगी के एक किसान के द्वारा अज्ञात अवस्था मे पड़ा हुआ एक लाश देखा गया, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप सा मच गया, जिसकी सूचना तत्काल खारोरा पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा दी गयी, जहां मौके पर पहुँचकर खारोरा पुलिस ने तस्दीक शुरू की, और अज्ञात लाश की पहचान की। जिसके बाद अज्ञात लाश की पहचान कर ली गयी, जिसमे पता चला कि यह लाश गांव के ही घासी राम बघेल की है, जो जहर लेने की वजह से ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं खारोरा पुलिस के द्वारा बताया गया कि जांच के बाद मृतक व्यक्ति के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।