कोरोना महामारी के बाद कल से पटरी पर दौड़ेगी 12 स्पेशल लोकल ट्रेन
कोरोना संकट के कारण 320 दिनों के बाद लोकल ट्रेन की सुविधा अब यात्रियों को मिलने जा रहा है l रेलवे बोर्ड का आदेश रेल मंडल के परिचालन विभाग में पहुंच गए हैं l संकट के दौर में पहली बार रायपुर स्टेशन से बिलासपुर और डोंगरगढ़ के बीच 12 फरवरी से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है l रेलवे प्रशासन ने अभी केवल 12 स्पेशल पैसेंजर गाड़ियां चलाना तय किया है , जिसमें यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा यानी मांस और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जितनी सीट बैठने के लिए उतना ही टिकट जारी होगा l कोरोना आपदा के कारण देशव्यापी 24 मार्च 2020 को लगते हुए ट्रेन परिचालन टप हो गया था l रायपुर रेल मंडल ने लोकल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है, अभी तक केवल एक रिफंड के लिए जनरल काउन्टर खोला गया था l अब 12 फरवरी से मुख्य यात्री गेट के पास और गुढ़ियारी तरफ के जनरल टिकट काउन्टर खुल जाएंगे और जनरल टिकट काउंटर के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरा बनाया जाएगा l