लुकेंद्र साहू, महासमुंद
महासमुंद पुलिस थाना कोमाखान की कार्यवाही 15 किलो गांजा तथा होंडा सिटी कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मेघा टेम्भूलकर के निर्देश एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय नितेश सिंह के मार्गदर्शन में उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध गांजा एवं गांजा तस्करों पर निगाह रखी जा रही है इसी के तहत दिनांक 23.09.2020 को फॉरेस्ट नाका नर्रा में मुखबिर की सूचना पर टाटा जेस्त क्र. CG 07 BL1105 को रोककर चेक करने पर उक्त कार में सवार 1. लोमन ठाकुर पिता नारद ठाकुर उम्र 28 साल ग्राम वार्ड नं.02 मार्डन टाउन थाना सुपेला जिला दुर्ग छ. ग. एवं 2.अभिषेक जांन पिता प्रदीप जांन उम्र 40 वर्ष ग्राम म.न. EWS538वैशाली नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग छ. ग. के संयुक्त कब्जे से एक टाटा जेस्ट कार क्रमांक CG07 BL 1105 कीमती 5,00000 एवं 15 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,00000 2 नग सेमन्सग कंपनियों के मोबाइल कीमती 5000/-नगदी रकम 205/-रुपये सहित कुल 8,05,205/-रुपये की संपत्ति जप्त की गई सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रदीप मिंज सहायक उपनिरीक्षक सुशील शर्मा आरक्षक आरक्षक 821 राजकुमार वर्मा आरक्षक 827 तोष राम दीवान C.565 भुनेश्वर बंजारे C.521 राजकुमार रात्रे LC.660 नीरा यादव द्वारा की गई उक्त गांजा को गजपति उड़ीसा से गुजरात स्टेट के सूरत सिटी ले जाना आरोपियों के द्वारा बताया गया