
रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तिव पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने गुरुओं को बधाई देते हुए उनके महत्व को बताया. उन्होंने कहा- शिक्षक दिवस एक अद्भुत परिकल्पना है. भारतीय परम्परा में गुरुओं का एक अलग स्थान है. आज का दिन शिक्षकों के लिए गौरव का दिवस है. कुलसचिव ने आगे कहा- शिक्षक होना कोई मामूली बात नहीं है. शिक्षक होने के लिए साधना और तपस्या की आवश्यकता होती है. शिक्षक साधना से कुछ पाता है और उसमें से निकाल कर विद्यार्थियों को देता है. उन्होंने कहा आज के इस आधुनिक युग में शिक्षक ही देवता है. वही देने के लिए आया है.इस अवसर पर विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर शैलेन्द्र खंडेलवाल ने अपने गाने के माध्यम से शिक्षकों को प्रेरित किया. इसके साथ ही डॉ नरेंद्र त्रिपाठी , प्रोफेसर पंकज नयन पांडेय, डॉ नृपेंद्र शर्मा, डॉ आशुतोष मंडावी, डॉ धनेश जोशी, अभिषेक कटियार, बॉबी राजपूत समेत आदि ने भी शिक्षक दिवस की महत्ता पर अपनी राय रखी. कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने भी कविता के माध्यम से गुरुओं के गुणों का बखान किया कार्यक्रम का संचालन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अतिथि प्राध्यापक अभिषेक कटियार एवं तकनीकी संयोजन चंद्रेश चौधरी ने किया.