फटी रह गई पुलिस वालो की आंखे जब महिला के बैग से निकले 29 जहरीले सांप, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश…

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जा रही ट्रेन में सवार एक महिला यात्री के पास से विदेशी नस्ल के जहरीले सांप, छिपकलियां और कीड़े जब्त होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। (poisonous snakes in Woman’s bag)
read also-हैवानियत की सारी हदें पार, साली से बलात्कार के बाद कर दी हत्या, शव के साथ भी किया ये घिनोना काम
आरपीएफ कर्मियों ने रविवार रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे में तलाशी ली और प्लास्टिक की थैलियों में भरे सांप, छिपकलियां और कीड़ों को जब्त कर लिया। अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में विदेशी नस्ल के 29 सांपों की कीमत करोड़ों रुपये है। जब्त की गई छिपकलियों की कीमत 10,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि पुणे की 52 वर्षीय महिला ने नगालैंड से सांप, छिपकलियां और कीड़े खरीदे थे। इसके बाद वह दीमापुर गई, जहां से वह दिल्ली जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए खड़गपुर के पास हिजली पहुंची। बरामद सांप और अन्य प्राणियों को वन अधिकारियों को सौंप दिया गया है। (poisonous snakes in Woman’s bag)
- मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग, दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर
- नारायणपुर में बड़ा खतरा टला: सुरक्षाबलों ने बरामद किया प्रेशर कुकर बम, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील…
- Liquor Shop Closed: भोपाल में होली और रंगपंचमी पर शराब बिक्री पर रोक, दो दिन बंद रहेंगी दुकानें
- रायपुर में होली की धूम: Stree 2 (स्त्री 2) थीम पर बनी अनोखी होलिका बनी आकर्षण का केंद्र
- रायपुर: निर्दयी मां! 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, चींटियों से घिरी मिली बच्ची…