रायपुर -: ज्ञापन सौंपने वाले लोगों से जानकारी मिली की आरंग नगर में गौरव पथ का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी जद में बहुत से पुराने मंदिर आ रहे हैं जिन्हें ध्वस्त कर गौरव पथ का कार्य किया जा रहा है।
पिछले दिनों नगर देवता कहे जाने वाले हरदेवलाल बाबा के मंदिर को भी विस्थापित करने के बाद मंदिर को ढहाया गया लोगों ने इसके लिए प्रशासन का धन्यवाद किया
निर्माणाधीन गौरव पथ के मार्ग में बहुत से व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बहुत से लोगों के घर भी आ रहे हैं परन्तु व्यवसायीकरण और लोगों के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इनको कोई छती नहीं पहुँचाई जा रही हैं। ऐसी स्थिति में बस स्टैंड के सामने स्थित हनुमान मंदिर, हाईस्कूल मैदान के हनुमान मंदिर और महमाया पारा स्थित आरंग के एकमात्र गणेश मंदिर को ना टोडने या व्यवस्थापन करने की मांग लोगों ने प्रशासन से की।