
सोनु साहू रायपुर :- धर्म नगरी आयोध्या में भगवान श्री राम के शिलन्यास के उपलक्ष्य पर अंबा मंदिर के (मंदिर प्रांगण) में भगवान श्री राम कि 10 बाइ 30 फीट पर कोशल राज श्री राम चन्द्र जी के ननिहाल की ओर से रंगोली डाली गई और 501 दिए जलाया गया जिसके बनाने में 7 घंटे लगे है और राम लला महाआरती का कार्यक्रम भी किया गया एंजेल ग्रुप का आर्टिस्ट हरशिला रुपाली शर्मा ने बताया कि पिछले बहोत सालो की तपस्या और इंतजार आज पूर्ण हुवा है आज इस भूमिपूज का ऐतिहासिक दिन का हम गवाह बने है राम लला को अपना स्थान जो अधिकार था जो ईश्वर का स्थान होता है वो उन्हें प्रप्त हुए है जो राम लला का भूमिपूज का कार्यक्रम हुवा है उसे मैं ही नही पूरे भारतवर्ष जो है बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इस उत्सव को दिप उत्सव और भगवा झंडा लगा कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
