अतिवृष्टि से प्रभावित तीन तहसीलों के 47 गाँवो के 389 परिवारों को मिलेगी 10 लाख 70 हज़ार रुपये से अधिक का मुआवजा
![](https://rjnewslive.com/wp-content/uploads/2023/07/default-images-780x470.jpg)
बलौदाबाजार ब्यूरो- हेमंत बघेल
जिले के तीन तहसीलें बलौदाबाजार, पलारी एवं सिमगा अंतर्गत 47 गाँवो के 389 परिवारों को 10 लाख 70 हजार रुपये का मुआवजा राशि स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही अतिवृष्टि से और भी प्रभावित अन्य ग्रामों में प्रकरणों को लगातार तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है विगत दिनों 25 से 27 अगस्त के मध्य जिले में अतिवृष्टि की स्थिति बन गयी थी। जिससे बहुत से गाँवो के कुछ मकान आंशिक एवं पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही बलौदाबाजार के खोरसी नाला,मल्लीन नाला,पलारी तहसील में महानदी एवं सिमगा तहसील में शिवनाथ नदी के साथ ही अन्य छोटे बड़े नालों के पूरा आ जाने से बहुत से गाँव बाढ़ के चपेट में आ गया था। बाढ़ से भी बहुत से गाँवो में मकान पूरी तरह क्षति पहुँचा था जिस पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को आरबीसी 6(4) के तहत शीघ्र प्रकरण बना कर मुआवजा देने के निर्देश दिये थे। जिस पर सिमगा एवं बलौदाबाजार एसडीएम ने शीघ्रता पूवर्क कार्यवाही करते हुये प्रकरण तैयार कर लिये गये है।