मुंबई रिपोर्टर मिथिलेश निषाद स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की शूटिंग अगले महीने स्टार्ट होगी । पुष्पा तेलुगू भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे सुकुमार ने लिखा और डायरेक्ट कर रहे हैं । जिसमें अल्लू अर्जुन के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी इसके साथ मुख्य भूमिका में प्रकाश राज और जगपति बाब महत्वपूर्ण भूमिका में है। इसे मिथ्री मूवी मेकर्स के तहत मुत्तमसेट्टी मीडिया के साथ मिलकर देवी श्री प्रसाद ने प्रोड्यूस किया। यह फिल्म तेलुगु के साथ तमिल , हिंदी , कन्नड़ , मलयालम भाषाओं में रिलीज़ होगी।
यह फिल्म मूल रूप से दिवाली के दौरान रिलीज होने वाली थी । फिल्म का पहला शेड्यूल केरल में फिल्माया गया था, हालाँकि, भारत में COVID-19 महामारी के कारण फिल्मांकन रोक दिया गया था । अब फिल्म पुष्पा की शूटिंग विशाखापट्टनम में नवंबर के फर्स्ट वीक 6 नवंबर से शुरू होगी ।
यह सुकुमार की अल्लू अर्जुन के साथ तीसरी फिल्म है । सुकुमार अपने बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं । इससे पहले उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ आर्या(2004) और आर्या 2(2009) जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई है जिसे हिंदी डब्ड संस्करण में बहुत पसंद किया जाता है।