हाथी के हमले से नवविवाहिता घायल, वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के सेमई गांव के अमर पहाड की घटना बहरादेव हाथी ने किया हमला|

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम सेमई गांव के रहने वाले रामचंद्र पैकरा और उनकी पत्नी गांव के अमर पहाड जंगल मे लकडी लेने गए थे और लकडी इकट्ठा कर के गांव के ओर वापस आ रहे थे तभी रामचंद्र पैकरा के पत्नी अचानक बहरादेव हाथी के सामने आ गई और हाथी सामने देखकर आवक रह गई डर कर भागने के समय हाथी ने उसे पैर से मारने का प्रयास किया जिससे वो झाडी मे घुस गई और जान बचा पाई लेकिन उसके कमर और शरीर अंदरूनी चोट आने से बेहोस हो गई जिसे किसी तरह उसका पति जंगल से बाहर लाया और वहां उपस्थित गांव के मितानिन चैतीबाई का पुत्र को बताया की उसकी पत्नी बेहोश हो गई है तब तक वहां चैतीबाई अपना स्कुटी लेकर पहुच गई और घायल महीला को घर तक पहुचाई औल उसे तत्काल एंबुलेंस बुला अस्पताल भेजवाई वन विभाग के लाखो दावा के बाद दिनदहाड़े इस तरह का घटना होना सवालिया प्रशन उठता है वही रेंज के तीन चार गांव के लोग हाथी समस्या से जुझ रहे है