
प्रतापपुर/, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर मे पालको और प्रबंधन की बैठक संपन्न हुई जिसमे पालको के तरफ से सुझाव दिया गया की कक्षा 10 वी और कक्षा 8 वी कक्षाएं प्रारंभ की जाए कयोकी इन कक्षाओं का बोर्ड परीक्षा आयोजित होता है बच्चे अगर पढेगे नही तो परीक्षा कैसे दे पाऐगा और आगे की कक्षाओं के लिए उन्हें दिक्कत होगी वही कक्षा 1 से पांचवीं तक के कक्षाएँ को 1 महीने तक का बंद रखने का सुझाव दिया गया बैठक मे पचार्य आर बी सिह दिलीप तिवारी पालक फखरुद्दीन जिसान खान सुशीला एकका सहीत शिक्षक गण उपस्थित थे