स्थल सजावट कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को, आप भी हिस्सा बन सकते है इस कार्यक्रम के….
नवापारा राजिम :- सेवा,संस्कार और स्वालंबन के उद्देश्यों को लेकर नगर में कार्य करने वाली संस्था श्री महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आगामी 16 सितम्बर दिन गुरुवार को घरों में स्थापित गणेश जी की स्थल सजावट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन सायं 7 बजे से 9 तक आयोजित होगा .
जिसमे शामिल होने वाले प्रतियोगी को अपने घर पर स्थापित जगह कों आकर्षक ढंग से सजावट करना होगा. जिसके बाद शाम को संस्था की निर्णायक टीम के सदस्य आपके घर आएगी और आपके सजावट के ऊपर आपको नंबर देगी. संस्था द्वारा उक्त आयोजन कोरोना काल में इसलिए कराया जा रहा है क्योंकि आज लोगों के मन में निराशा व उत्साह की भारी कमी देखी जा रही है. ऐसे में इस प्रकार के रचनात्मक आयोजन से यह संस्था लोगो में निराश मन में रंग भरने का काम करेगी.संस्था से जुड़ी अंजू पारख, रुपाली अग्रवाल, पायल बाफना व ममता भंसाली ने कहाकि उक्त प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को उपहार भी प्रदान किये जायेंगे. उन्होंने नगर के सभी ऐसे लोगो से इस आयोजन से हिस्सा बनने की अपील की है जो अपने अपने घरों में विघ्नहर्ता गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किये है.