बड़ी खबर
स्कूल शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्रावास अधीक्षक को लगाई फटकार ,नही गा पाए आश्रम के बच्चे प्राथना मंत्री हुए नराज…….

प्रतापपुर / विकासखंड प्रतापपुर की दूरस्थ अंचल हरिहरपुर मे प्री मैट्रीक बालिका छात्रावास के भुमिपुजन अवशर पर भुमिपुजन के लिए पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिह टेकाम ने प्री मैट्रीक बालिका छात्रावास के बच्चों को सुबह और सायंकाल को होने वाले प्रार्थना को सुनाने कहा तो बच्चे नही सुना पाए जिससे शिक्षा मंत्री बेहद नाराज हुए और अधिक्षक सहीत बीईवो व अन्य अधिकारी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई एवं कहा की कोरोना काल मे शिक्षको मे जंग लग चुका है शिक्षकों को जल्द ठीक करना पडेगा उन्होंने बच्चों को सही शिक्षा देने की बात कही इस दौरान सभी अधिकारियों को नियमित रुप से स्कूल आश्रम का नियमित जांच करने को कहा