भोपाल। किसी दौर में सोनिया गांधी की प्रखर विरोधी रहीं बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक अच्छी पत्नी, मां और अच्छी बहू बताया है।
हालांकि उमा भारती ने सोनिया गांधी के राजनीतिक नेतृत्व पर तंज कसा है। उमा भारती ने ट्वीट में आगे लिखा कि सोनिया गांधी एक अच्छी पत्नी, मां और अच्छी बहू जरुर बनी लेकिन इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकती हैं।