सुप्रीम कोर्ट से अर्णब गोस्वामी को बड़ी राहत,50 हजार के बांड पर मिली अंतरिम जमानत
सुप्रीम कोर्ट से रिपब्लिक टीवी के चीफ एडिटर अर्णब गोस्वामी को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने अर्णब की जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए उन्हें जमानत दे दी है. अर्णब गोस्वामी ने यह याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए दायर की थी, जिसमें उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार किया गया था. बता दें कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को एक इंटीरियर डिजायनर और उनकी मां को 2018 में कथित रूप से आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.सुप्रीम कोर्ट में अर्णब गोस्वामी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अर्णब गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों को 50,000 रुपये के बॉन्ड पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए.साथ ही अदालत ने पुलिस कमिश्नर को तुरंत इस आदेश का पालन करने का भी निर्देश दिया है.सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हम मानते हैं कि हाई कोर्ट के अंतरिम जमानत के लिए याचिका को खारिज करने में खामियां थीं. याचिकाकर्ताओं को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाता है.मालूम हो कि अर्णब गोस्वामी ने मंगलवार को अंतरिम जमानत के लिये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को इस मामले में अर्णब गोस्वामी और दो अन्य को अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें राहत के लिए निचली अदालत जाना चाहिए.अर्णब पर आत्यहत्या के लिए उकसाने का आरोपमहाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग थाने की पुलिस ने चार नवंबर को, इंटीरियर डिजायनर की कंपनी की बकाया राशि का कथित रूप से भुगतान नहीं करने के कारण अन्वय और उनकी मां को कथित रूप से आत्महत्या के लिये बाध्य करने के मामले में अर्णब को गिरफ्तार किया था. उच्च न्यायालय का अंतरिम राहत के मामले में फैसला आने से पहले ही अर्णब ने नियमित जमानत के लिये अलीबाग की सत्र अदालत में आवेदन दायर कर दिया था. जमानत के इस आवेदन पर आज सुनवाई होनी है.