सुपोषण के साथ बेहतर इलाज का माध्यम बना चिरंजीवी सूरजपुर अभियान,,,बेहतर इलाज के लिए कलेक्टर के प्रयास से डेढ़ साल के बच्चे को भेजा गया रायपुर…..

प्रतापपुर मो. जिसान खान :- सूरजपुर मुख्यालय के मंगल भवन में चलाए जा रहे चिरंजीवी सूरजपुर अभियान में जिलेभर से सर्वे किए गए कुपोषित बच्चों को सर्व सुविधा के साथ इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लक्ष्य सुपोषण अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा चिरंजीवी सूरजपुर अभियान जहां कुपोषित बच्चों के सुपोषण का माध्यम बना है वही सर्वे के माध्यम से ऐसे बच्चे भी सामने आ रहे हैं जिन्हें अन्य गंभीर बीमारी है। जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के द्वारा इन बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजने की व्यवस्था की गई है जिसमें आज गुरुवार को ओड़गी विकासखंड के मयूरधक्की ग्राम की निवासी विनीता के डेढ़ वर्षीय बालक के सर में गंभीर बीमारी हो जाने से उसके बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से रायपुर रेफर किया गया है। इसी प्रकार ग्राम तेंदू पारा सूरजपुर निवासी गुलाब राजवाड़े के पुत्री अमृता राजवाड़े उम्र 10 वर्ष को बुखार व अन्य बीमारी के इलाज हेतु जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया ने बताया की कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करके गंभीर रूप से कुपोषित 100 बच्चों को यहां भर्ती किया गया है जिनके स्वस्थ होने तक रोजाना पौष्टिक आहार आवश्यक दवाइयां एवं उचित देखरेख की जा रही है। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए एवं उनके साथ आए परिजनों के ठहरने तथा खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। खाने में पौष्टिक आहार के साथ अंडा एवं चिक्की भी बच्चों को प्रदाय की जा रही है। इस कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग का संपूर्ण अमला एवं वॉलिंटियर के द्वारा निरंतर सक्रिय होकर कार्य किया जा रहा है।