सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मुठभेड़ एक महिला नक्सली का शव बरामद कई नक्सलियो का मारे जाने का दावा

मारजुम इलाके में चल रही मुठभेड़ कई बड़े नक्सलियो की मवजूदगी की सूचना पर जवानों ने लांच किया था आप्रेसन
नकसलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है जवानों ने एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है
नक्सलियों और जवानों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है। मंगलवार को रातभर पैदल चलकर पहुंचे जवान, सुबह होते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।इस मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। वहीं दूसरे नक्सली का शव खोज रही जवान। वहीं बाकी नक्सली भाग गए। बड़े नक्सली लीडर के मारे जाने की खबर। जिले के मारजुम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुकमा और दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम शामिल रही। इस घटना की एसपी सुनील शर्मा ने पुष्टि की सुकमा एसपी ने कहा कि 40 से 50 नक्सलियो की मवजूदगी की सूचना पर सुकमा , दन्तेवाड़ा,बस्तर तीनो जिलों से आप्रेसन लांच किया गया था इलाके में सर्चिंग जारी है नक्सलियों को जवानों ने पूरी तरह से घेर रखा है इलाके में कई बड़े नक्सली लीडरों की मवजूदगी थी नक्सलियो कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।