छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
सुकमा के आदिवासी स्टार बादशाह, सहदेव दीरदो हुए एक्सीडेंट मे घायल, सिर पर आई गंभीर चोट

मंत्री लखमा ने दी बेहतर ईलाज करने का आश्वासन
दंतेवाड़ा । सुकमा जिले से आने वाले सहदेव दिरदो जो कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया के स्टार बने हुये थे आज एक सड़क हादसे में बेहद गम्भीर रूप से घायल हो गये ।
बेहतर इलाज के लिये उन्हें सुकमा से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है ।
सहदेव दिरदो वही बालक है जिसने सोशल मीडिया में “बसपन का प्यार में मेरा भूल नहीं जाना रे ” धूम मचा दिया था जिसके बाद पॉप सिंगर बादशाह ने सहदेव को मुंबई बुलवाकर एक गीत भी रिकार्ड करवाया था।
सहदेव के दुर्घटना की खबर सुनने के बाद उनके प्रशंसक उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना कर रहे हैं ।
इधर घटना की जानकारी लगते ही सुकमा विधायक व आबकारी विभाग,बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बेहतर ईलाज के लिए जगदलपुर रेफर करने को कहा है।