सुकमा एस पी ने नक्सलियो से लोहा ले कर शहीद हुए जवानों के परिजनों की सुनी समस्या अधिकारियो को जल्द निराकरण करने का दिया आदेश, का किया सम्मान

सुकमा जिले में सुकमा एसपी के द्वारा नक्सलियो से लोहा ले कर अपनी देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिजनों से उनकी समस्याओं को जान वही शहीद परिवारों के द्वारा बतियाए उनकी समस्याओं को निराकरण किया वही एसपी सुनील शर्मा ने शहीद परिवार के लोगो को अपना परिवार है उनकी समस्या मेरी समस्या है उनकी कोई भी तकलीफ में हम साथ ही वही एसपी सुनील शर्मा सुन रहें हैं शहीद जवानों के परिवार की समस्या, एक-एक व्यक्ति को पास बैठाकर उनसे विस्तार से कर रहें हैं चर्चा एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि सुनहरे भविष्य के लिए जिन्होंने अपना वर्तमान न्यौछावर किया उन अमर शहीदों को शत शत नमन हैं पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने कहा कि आप हमारे परिवार हैं आप मुझे अपना बेटा ही समझें और कोई भी परेशानी हो निसंकोच होकर हमसे कहें इस अवसर पर एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद जवानों के परिजन के साथ भोजन भी किया इस दौरान एएसपी आंजनेय वार्ष्णेय, एएसपी ॐ चंदेल सहित शहीद जवानों के परिजन उपस्थित रहें ।