सुंदरी गांव में लगा जुआ का बड़ा बाजार , गांव के युवा अवैध कारोबार में लिप्त
जिला:- बलौदा बाजार
संडी समीपस्थ ग्राम ससहा सुन्दरी आज जुवाड़ियो का एक बड़ा अड्डा बन गया है, जहां आज पूरे छत्तीसगढ़ भर में कोरोना महामारी धीरे-धीरे अपना विकराल रूप दिखाती जा रही है, जिसके बाद से ही पूरे क्षेत्र में रोजगार की कमी हो गयी है, इस कोरोना ने कइयों की जहां रोजगार छीन लिए जिसके बाद लोगो के पास कमाने के भी कोई उपाय नजर नही आ रहा है जिसके बाद अब लोग जुवा जैसे अवैध कारोबार को अपना कमाई का जरिया बनाने की राह पर चल रहे है, इस ग्राम में अवैध जुवा का कारोबार बहुत ही बड़े रूप में फल-फूल रहा है, जिसके कारण से आज यह ग्राम एक जुवा का बाजार बन गया है, इसमे ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस प्रकार से फलते-फूलते जुवे के कारोबार में आज तक पुलिस प्रशासन की नजर नही पड़ी, और इसमे देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस जुवे के कारोबारियों के ऊपर कब तक कार्यवाही करती है?इस ग्राम के जुवे के बाजार में दूर-दूर से लोग भी हिस्सा लेने के लिए आ रहें है।