सिरपुर : लगातार दूसरे दिन सिरपुर में मजदूरों का हड़ताल जारी, सरकार को मजदूरों से नहीं बल्कि अपने स्वार्थ से है मतलब : विमल चोपड़ा
लुकेंद्र साहू, सिरपुर – महासमुंद
सिरपुर: पुरातत्त्व विभाग में काम करने वाले मजदूरों का हड़ताल आज भी जारी रहा और आज हड़ताल का दूसरा दिन है, इसी बीच मजदूरों के समर्थन में सिरपुर की भू लड़ाई लड़ने वाले, भूतपूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने मजदूरों से मिलकर आश्वासन दिलाया है कि हम हर संभव लड़ाई लड़ेंगे और उच्च स्तरीय अधिकारियों से फोन पर चर्चा भी की।
आगे डॉ चोपड़ा ने कहा है कि वर्तमान क्षेत्रीय विधायक और राज्य सरकार को मजदूरों से कोई ताल्लुकात नहीं है बल्कि इन्हें तो रेत घाट से मतलब है। आज सड़क की हालत ये हो गई है कि यदि आप रात में इस रास्ते जाओ तो कहीं दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है और सड़क का ना ही मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है और ना ही इन मजदूरों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है । डॉ चोपड़ा ने विधायक विनोद चंद्राकर पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या आप जनप्रतिनिधि होकर भी ऐसी समस्याओं का निराकरण करना नहीं चाहते?
बहरहाल सवाल अभी भी वही है कि मजदूर अपने परिवार का पेट कैसे भरेंगे ?? दीवाली कैसे मनाएंगे??
उक्त मौके पर पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, सरपंच ग्राम पंचायत सिरपुर ललित कुमार ध्रुव, भाजपा वरिष्ठ नेता दुलरवा धीवर, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री राजेश ठाकुर, उपसरपंच भरत लाल साहू, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, शंकर ध्रुव पासिद सरपंच लाला निषाद , दीपक साहू, रामचंद् धीवर, धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी व महिलाओं सहित अन्य काम करने वाले मजदूर उपस्थित थे।