
लुकेंद्र साहू । महासमुंद
महासमुंद। बिना नंबर की बाइक से गांजा तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के पास से तीन किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपी बलौदाबाजार जिले का रहने वाला है।मिली जानकारी के अनुसार सिरपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर की बाइक से सिरपुर-कसडोल मार्ग की ओर अवैध रूप से गांजा तस्करी कर रहा है।
सूचना पर पुलिस ने कल देर शाम मरौदा तिराहा के पास घेराबंदी की। बाद इसके बिना नंबर की बाइक से पहुंचे व्यक्ति को रूकवाकर तलाशी ली गई। उसके पास से तीन किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने अपना नाम कलशराम भोई निवासी कौहाबाहरा जिला बलौदाबाजार बताया। बरामद गांजा की कीमत तीस हजार बताई जा रही है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।