छत्तीसगढ़
सिरपुर – जलकी के बीच मुख्य मार्ग पर वृहद पेड़ गिरने से आवाजाही ठप्प
रिपोर्ट – लुकेंद्र साहू
महासमुंद (RJ न्यूज)। सिरपुर से एनएच53 मुख्य रोड, और कसडोल की ओर जाने वाला (जलकी – छपोरा डीह) मार्ग में सड़क के बीचोबीच वृहद पेड़ गिरने से प्रभावित हो गया है। मार्ग में लंबे समय तक कई वाहन फंसे हुए हैं, लेकिन निर्धारित समय तक पेड़ नहीं हटाए जाने पर काफी समय आवाजाही बंद रहने की संभावना है ।
लगातार दो दिन से हो रही बारिश की वजह से नदी नालों उफान पर हैं तो वहीं पूरे प्रदेश में अनेक क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने अभी रेड अलर्ट जारी किया हुआ है । अगले दो दिन तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है । सिरपुर से कुहरी़ मोड़ तक पूरे मार्ग में छोटे – बड़े पेड़ गिरे हैं जिससे आवाजाही करने वाले वहीं के वहीं रुक गए हैं । नजदीकी ग्रामीण कुल्हाड़ी लेकर राहत कार्य में जुट गए हैं।