सायकिल रैली,किसान सम्मेलन और भजन संध्या,शक़्कर कारख़ाना में कुछ इस तरह मनेगा शिक्षा मंत्री का जन्मदिन……

प्रतापपुर।14 सितंबर को डॉ प्रेमसाय सिंह का जन्म दिन है,अपना 67 वाँ जन्म दिन इस बार वे प्रतापपुर में मनाने जा रहे हैं।उनके कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर उत्साह है और इस दिन को खास बनाने का प्रयास कर रहे हैं,मां महामाया शक़्कर कारख़ाना में कई तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहला कार्यक्रम सायकिल दौड़ का है जिसमें कई जगहों के खिलाड़ी भाग लेंगे।करीब 35 की यह दौड़ मंत्री जी के गृहग्राम परसवार चौक से शुरु होकर शक़्कर कारख़ाना में आकर खत्म होगी और शाम को डॉ प्रेमसाय विजेता उपविजेता के साथ अन्य पुरस्कार वितरित करेंगे।शक़्कर कारख़ाना में शाम को केक काटा जाएगा,किसान सम्मेलन के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।विभिन सामाजिक संगठन के पदाधिकारी यहां डॉ प्रेमसाय सिंह से मुलाकात करेंगे, वे किसानों के साथ आमजनों से मुलाकात करेंगे।सभी आयोजनों को लेकर उनके प्रतिनिधि कुमार सिंह देव के नेतृत्व में विद्यासागर सिंह,जितेंद्र दुबे,बनवारीलाल गुप्ता,सतीश चौबे,जिशान खान,अमित पांडे,प्रियंकल तिवारी,मयंक जायसवाल व अन्य व्यापक तैयारियों में जुटे हैं।
प्रेमसाय का 67 वाँ जन्मदिन और 67 केक के साथ यादगार बनाने की कोशिश
प्रतापपुर।स्थानीय विधायक और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह का 14 सितंबर को 67 वाँ जन्मदिन है और इसे यादगार बनाने की कोशिश हो रही है।दरअसल आज 67 केक काटे जाएंगे और यह आयोजन होगा भोला भवन में।जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस के निशांक शुक्ला व अनूप गुप्ता ने बताया कि वे हमारे लिए आदर्श है और प्रतापपुर क्षेत्र के विकास पुरुष हैं इसलिए हम उनके सम्मान में 67 केक के साथ उनका जन्म दिन मनाएंगे जो स्वयं उनके द्वारा ही काटा जाएगा,यह व्यवस्था उनके यूथ कांग्रेस के साथियों में सहयोग से की जा रही है।