सोनु साहू रायपुर : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पवनी में राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य और दीदियों द्वारा बच्चों को इस दिन की बधाई दी तथा बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि राखी का त्योहार भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक है।
इस त्योहार पर सभी बहनों को अपने भाइयों से वायदा लेना चाहिए कि वह दूसरी लड़कियों को उस भावना से देखेंगे व उनकी रक्षा करने के लिए भी तैयार रहेंगे। स्कूल में बच्चों द्वारा राखी के त्योहार पर बच्चों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिली । बच्चों ने मिलकर स्कूल में अरुण उदय से आठवी कक्षा तक के विद्यार्थियों में बहनों ने राखी बांधी तथा भाइयों द्वारा तोहफे दिए गए। बहनों द्वारा भाइयों को दुआएं देते हुए खुशियों से यह त्योहार मनाया गया।
नीचे फ़ोटो देखे के लिए स्लाइड करें👇👇
बता दे कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पवनी में ऐसे ही हर वर्ष नए-नए आयोजन होते रहते हैं कृष्ण जन्माष्टमी में भी हर साल गांव में झांकियां निकालकर गांव का भ्रमण करते हैं , और कई मनोरंजन आयोजन भी होते रहते हैं इस रक्षा बंधन त्यौहार के आयोजनों में समस्त शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ,आचार्य जी, दीदी जी उपस्थित रहे।