सनातन संस्कृति के सर्वप्रमुख महापर्व,1 मार्च को महाशिवरात्रि अनुष्ठान का आयोजन

सनातन संस्कृति के सर्वप्रमुख महापर्व,1 मार्च को महाशिवरात्रि अनुष्ठान का आयोजन
रायपुर -विश्व के एक मात्र 43 पारद शिवलिंगों से युक्त श्रीयंत्र मन्दिर अघोर पीठ श्रीधाम सुमेरु मठ, औघड़नाथ दरबार, रायपुर, छत्तीसगढ़ में सोमवार 28 फरवरी को रात्रि 9 बजे से राजगुरु महाऔघड़ेश्वर अघोरी सरकार बाबा श्री औघड़नाथजी के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में पारद निर्मित रसेश्वर शिव लिंग की विशिष्ट पूजा, अभिषेक, जाप-ध्यान, हवन आयोजित है, इस महापर्व के पुनीत अवसर पर सभी भक्तों, साधकों का हार्दिक स्वागत है।
कार्यक्रम मंगलवार 1 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा साथ ही भोजन प्रसाद आयोजित है।
समस्त भक्तों, श्रद्धालुओं, साधकों के सम्मान पूर्वक स्वागत मे आयोजन कर्ता सिमरान परिवार श्रीधाम सुमेरु मठ, औघड़नाथ दरबार प्रोफेसर कॉलोनी, पुरानी बस्ती रॉयपुर ( छ.ग.) ने इस कार्यक्रम में सभी भक्तो को आने की अपील की है