रायपुर:– अभाविप ने शुल्क के दबाव बनाए जाने को लेकर मोर्चा खोल दिया है आज अभाविप ने रायपुर कलेक्टर व चारों शासकीय विश्वविद्यालयों में ज्ञापन सौंपा।अभाविप ने कहा की वेश्विक कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण देश में दो माह से अधिक समय तक लोकडाउन लागू रहा।इस लोकडाउन के चलते छोटे व्यापारी अनियमित(आशासकिय) कर्मचारियों के रोजगार अत्यधिक प्रभावित हुए है,इस कारण कई परिवारों की आर्थिक स्तिथि बिगड़ी है व उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।विश्विद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क,आवासीय शुल्क,शैक्षनिक शुल्क के लिए दबाव ना डाला जाए क्यूँकि इसे लेकर ऐसे विद्यार्थी चिंतित है जिनके परिवार के पास आय का सीमित साधन है।इस विषय को लेकाए कई विद्यार्थियों ने विद्यार्थी परिषद से दूरभाष द्वारा सम्पर्क कर अपनी व्यथा बताई,अधिकांश विद्यार्थियों ऐसे है जिनके परिवार में लोकडाउन के कारण विगत तीन माह से आय का कोई ज़रिया नहीं है जिसके चलते व शुल्क जमा करने में असमर्थ है।
अभाविप आपसे माँग करती है की-
(1) जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं उनकी फीस माफ की जाए।
(2) विद्यार्थियों ने निजी व सरकारी हॉस्टल की किसी भी सुविधा का लाभ नहीं लिया, अतः भोजन और आवासीय शुल्क माफ किया जाय।
(3) जो विद्यार्थी रूम लेकर रह रहा है उनकी फीस में 50% संशोधन किया जाए।
(4) निजी हॉस्टल संचालकों द्वारा छात्रों को किराया देने का का दबाव बनाया जा रहा है, उन्हें समझाइश दी जाए कि वह विद्यार्थी पर दबाव न बनाएं। वह जब भी हॉस्टल आयेगा। तब जमा कर देगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर मंत्री विभोर सिंह ठाकुर,अखिलेश त्रिपाठी,अमन ठाकुर,ऋषभ दुबे,मुकुल वर्मा,तिलक नाथ,शानू सिंह,सूर्यप्रकाश,आशीष साहू,उपस्तिथ रहे।