शिवरीनारायण …प्राइवेट एंबुलेंस चालक लिकेस्वर सिन्हा जितेंद्र साहू पर लगा लापरवाही और कमीशन खोरी का आरोप

जांजगीर चांपा प्राइवेट एंबुलेंस चालक लिकेस्वर सिन्हा जितेंद्र साहू पर लगा लापरवाही और कमीशन खोरी का आरोप आपको बता दें कि 4 अगस्त को करीबन सुबह 10:00 बजे तीन छात्र स्कूल जाने के लिए एक साथ मोटरसाइकिल में दूरपा से शिवरीनारायण हाई सेकेंडरी स्कूल जाने के लिए निकले हुए थे उसी दौरान दूरपा मोड में शिवरीनारायण से केरा रोड की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में तीनों छात्र आ गए और तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे आनन-फानन में प्राइवेट एंबुलेंस को बुलाया गया दो एंबुलेंस एक साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायल छात्रों को बिलासपुर के लाइफ केयर हॉस्पिटल ले जाने की बात परिजनों ने कहां लेकिन कहे गए हॉस्पिटल पर खरौद के लिकेस्वर सिन्हा सिन्हा और जितेंद्र साहू एंबुलेंस अपनी मनमानी करते हुए कमीशन के चक्कर में बिलासपुर के लिए रामकृष्ण हॉस्पिटल मैं ले जाकर भर्ती करा दिया लेकिन वहां गंभीर रूप से घायल छात्र गुरुदयाल यादव सही समय पर सही इलाज नहीं होने के कारण परिजन परेशान हो गए और उसे उसी अस्पताल से डिस्चार्ज कर कर फिर से लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अभी 15 दिन बीत जाने के बाद भी नाजुक और गंभीर बनी हुई है इस पूरे मामले में परिजनों का कहना है यदि एंबुलेंस चालक सही समय पर हमारे बताए गए अस्पताल पर लेकर इलाज चालू करवा देता तो होना ही हमें पैसे की बर्बादी भी नहीं होता और सही समय पर सही इलाज हो जाता तो आज ठीक होता कहीं ना कहीं एंबुलेंस चालक कमीशन के लालच में दूसरी अस्पताल में लेकर भर्ती करा दिया इस वजह से स्थिति गंभीर है
आरोही बताया जा रहा है कि जो ड्राइवर प्राइवेट एंबुलेंस चला रहा था वह शासकीय डायल 102 महतारी एक्सप्रेस चलाता है और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद अस्पताल में आए गंभीर मरीजों अपने प्राइवेट एंबुलेंस से रायपुर बिलासपुर ले जाने का काम करता है वहीं दूसरी तरफ सरकार को भी धोखा में रख कर अपनी शासकीय ड्राइवर्स एंबुलेंस की आड़ में पैसे कमाने का धंधा बना रखा है अब देखना होगा खबर प्रकाशित होने के बाद क्या एंबुलेंस चालक पर एंबुलेंस चालक कमीशन के चक्कर में डाका डालते रहेंगे