शासकीय हाईस्कूल बालक प्रतापपुर मे लोक निर्माण विभाग का ठेकेदार कर रहा घटीया सीसी सडक का निर्माण…….
नीचे बेस मे पुरा बालु फिर काला पलास्टिक के उपर बालु भरकर कर रहा ढलाई ठेकेदार को आखिर किसका शह
प्रतापपुर /मो. जिसान खान
छत्तीसगढ सरकार मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना की शुरुआत की,है जिसके तहत सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा इस योजना के तहत विकासखंड मुख्यालय के प्रमुख शासकीय हाईस्कूल बालक प्रतापपुर मे भी सीसी सडक का निर्माण ठेकेदार बिना अधिकारियों के उपस्थिती मे कर रहा है
हाईस्कूल के अंदर लगभग 300 मीटर का सडक बन रहा है जिसमें गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है सीसी सड़क के ढलाई में बेस के नीचे मोटी परत बालु का डाल कर ढलाई किया जा रहा है काम सही नही करने के सवाल पर ठेकेदार द्वारा कहा गया की बीलो मे काम लिया हु प्रतापपुर वासीयों के
साथ एहसान कर रहा हु कार्य मे हो रहे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी सही नही है बात करे सिमेंट की तो सबसे लो ग्रेट का उपयोग किया जा रहा है विभाग के इंजीनियर को इसकी सुचना देने उनके मोबाइल मे संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद है अब देखना है प्रशासन कया कार्यवाही करती है