शहीद चंद्रशेखर आजाद को पुण्यतिथि पर श्रध्दासुमन अर्पित कर ग्राम अमलीडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी जी की मन कि बात

मोदी की मन की बात कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा माल्यर्पण कर किया गया आजाद को याद
शहीद चंद्रशेखर आजाद को पुण्यतिथि पर श्रध्दासुमन अर्पित कर ग्राम अमलीडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी जी की मन कि बात
भारत मे भाषा अनेक है किंतु भाव एक है
धमतरी -आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने की आवश्यकता की बात कही हमने सात वर्षों में
विदेशो से लगभग 200 मूर्तियों को वापस भारत लाया गया है।
अलग अलग भाषा मे देश भक्ति के गीत लिखे गये है।
भारतीय संगीत कला का विदेशो में भी लोकप्रिय है ।
आयुर्वेद से जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज किया जा रहा है,एवं स्टार्टअप से इन छेत्रो में कार्य करने वालो का
सरकर के द्वारा सहयोग किया जा रहा है
आने वाले मराठी दिवस,साइंस दिवस,महाशिवरात्रि एवं होली पर्व की प्रधानमंत्री जी ने देश वासियों को शुभकामनाये दी। साथ ही आज
अमलीडीह के बूथ क्रमांक 01 में वीर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यर्पण कर उनको एवं देश के प्रति किये उनके बलिदानों को याद किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से बुथपालक श्री डिपेंद्र साहू,बूथ अध्यक्ष नरेंद्र साहू,सरपंच शिवदयाल साहू,उपसरपंच,जयनारायण साहू,बोधि राम साहू,कुलेश्वर साहू,गंगू राम साहू,थनवार साहू,गुलाप साहू,पवन कुमार,नरोत्तम,जितेंद्र साहू,भुनु राम साहू,चुन्नीलाल निर्मलकर,एवं ग्रामीण जन उपस्तिथ थे