वकील जूम कोर्ट की सुनवाई के दौरान कर रहा था सेक्स, वकील की हरकत देख जज समेत अन्य दर्शकों के उड़ गए होस।
पेरु। कोरोना वायरस महामारी ने सभी को अपने-अपने घरों में कैद कर दिया था। इस बीच वर्क फ्रॉम होम को सरकारी से लेकर निजी कंपनियों और संस्थाओं ने अपनाया था। वहीं घर में काम के दौरान कई ऐसी घटनाएं कैमरे में कैद हुई है जिन्हें बिल्कुल नहीं होना था। एक ऐसी ही घटना पेरु में सामने आई। जहां एक वकील जूम कोर्ट की सुनवाई के दौरान सेक्स करते हुए पकड़ा गया। कैमरे में वकील की हरकत देख जज समेत अन्य दर्शकों को झटका लगा।
दरअसल हेक्टर सिप्रियानो परेडेस रॉबल्स एक वर्चुअल हियरिंग अटेंड कर रहे थे। इस सुनाई के दौरान जज और अन्य दर्शकों उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने ऑन-कैमरा रहते हुए वकील को सेक्स करते हुए देखा। गुस्से में जज जॉन चाचुआ टोरेस ने तुरंत अदालती कार्यवाही रोक दी। उन्होंने एक पुलिस अधिकारी को हस्तक्षेप करने के लिए भेजा क्योंकि एक महिला सहयोगी पारडेस रॉबल्स को सचेत करने की कोशिश की कि उनके सेक्स सेशन को लाइव फीड पर देखा और रिकॉर्ड किया जा रहा है।