लोहंडीगुड़ा के बोदली स्कूल निर्माण नाम पर ठेकेदार लगा रहे सरकार को चूना…….

बारसूर: विकास में भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह है. जिसकी वजह से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं धरातल पर फेल हो जाती है,. बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा विकासखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय बोदली में दो मंजिला अतिरिक्त कक्ष निर्माण करवाया जा रहा है जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जहां नवनिर्माण अतिरिक्त कक्ष भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है.
छत्तीसगढ़ का उपराजधानी कहे जाने वाला बस्तर क्षेत्रों को सरकार एक ओर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद कर रही है. लेकिन अधिकारियों और ठेकेदार की मिली-भगत से विकासकार्यों में पलीता लगा रहे है. मामला लोहंडीगुड़ा विकासखंड बोदली ग्राम पंचायत का है. जहां प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने का मामला सामने आया है. मजदूर के मुताबिक निर्माण कार्य का निरीक्षण करने कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अब तक नहीं आया. जिसके कारण निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल लगाया गया है।.
स्वीकृत जगह से अलग बन रहा अतिरिक्त कक्ष
सरकार गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए विकास कार्य कराती है. लेकिन अधिकारी विकासकार्य में करप्शन कर बंदरबांट कर देते हैं. इसका सीधा प्रमाण बोदली ग्राम पंचायत में देखने को मिला. ग्रामीणों का कहना है कि जहां प्राथमिक शाला बोदली के अतिरिक्त कक्ष बनने की स्वीकृति हुई थी उसे वहां न बनाकर ऐसी जगह बनाया जा रहा है जिसका उपयोग ही नहीं है. निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों व पंचायत कर्मचारियों ने विरोध करते हुए काम भी बंद करा दिया था. लेकिन दबंग ठेकेदार ने दिनों दिन काम पूरा करने के चक्कर में पुरी तरह घटिया निर्माण कर दिया. बोदली के ग्रमीणों के मुताबिक कमीशन लेकर निर्माण का काम का काम रसूखदार ठेकेदार को दे दिया गया है।
पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिए जाने के बाद भी पुरी तरह से घटिया निर्माण कार्य तेजी से चल रही है , ना कभी ठेकेदार गया है ना ही इंजिनियर सब कुर्सी पर बैठकर कमीशन पर कार्य चल रहा है। वहीं पर साइड मैजूद ग्रामीण बताने हैं कि किसी लक्ष्मीअभिषेक इन्फ्रा नाम का ठेकेदार है।
धरातल पर फेल हो रही सरकारी योजनाएं
प्रदेश सरकार गांव-गांव तक विकास करने के लिए लाख प्रयास करे, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिली-भगत से करप्शन फल फूल रहा है. बहरहाल इस मामले के सामने आने के बाद देखना होगा कि आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं. या इसी तरह करप्शन का खेल चलता रहेगा और शासन के पैसों का बंदरबांट होता रहेगा.