लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बन्धा तथा ग्राम केवरा में समर्सिबल पंप मोटरसाइकिल चोरी के मामले में लखनपुर पुलिस ने 8 अगस्त दिन रविवार को 8 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 2 नग मोटरसाइकिल 1नग मोटरसाइकिल चेचिस 1नग समर्सिबल पंप सहित 2 नग टुल्लू पंप बरामद करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंस रतनलाल डांगी, सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में लखनपुर थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 136 / 2021 धारा 379 भ द स में चोरी हुए मोटरसाइकिल बजाज पल्सर क्रमांक CG 07 AR 2452 के चोरी के अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु टीम तैयार कर पतासाजी किया जा रहा था पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम नकना थाना सीतापुर के दिनेश सिंह के पास उक्त मोटरसाइकिल देखा गया है
मुखबिर की निशानदेही पर लखनपुर पुलिस पतासाजी हेतु ग्राम नकना जाकर घेराबंदी कर युवक को पकड़कर पूछताछ किया। पुलिस के पूछताछ पर युवक ने बताया कि दिनेश सिंह ,वेद सिंह, एवं आशीष सिंह उक्त पलसर मोटरसाइकिल को चोरी करना बताया। जिस पल्सर मोटरसाइकिल आरोपी युवक गए थे उसे दरिमा क्षेत्र के मैनपाट रोड में लूट किए हुए थे जिससे ग्राम विसुनपुर निवासी बजे उर्फ बृजेश के पास ₹10000 में बिक्री करना बताया तथा उक्त मोटरसाइकिल को ग्राम मंगारी निवासी वेद सिंह रखा है। लखनपुर पुलिस घेराबंदी कर आरोपी वेद सिंह एवं बजे उर्फ बृजेश गोसाई को पकड़कर पूछताछ किया गया।
आरोपियों की निशानदेही पर लखनपुर पुलिस ने 2 नग पल्सर मोटरसाइकिल तथा एक नाक पल्सर मोटरसाइकिल चेसिस बरामद करते हुए आरोपियों को मेमोरंडम कथन के आधार पर दिनेश कुमार पिता बसंत राम उम्र 19 वर्ष निवासी नकना,बृजेश गोसाई उर्फ बजे पिता रामजतन उम्र 19 वर्ष निवासी विशुनपुर वेद सिंह पिता धर्मदेव सिंह (बादी )उम्र 19 वर्ष निवासी मंगारी थाना सीतापुर जिला सरगुजा निवासियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा है। तो वही लखनपुर थाना के दूसरे अपराध क्रमांक 137/2021 धारा 379 भ द स में चोरी हुए समर्सिबल पंप के मामले में लखनपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह के द्वारा अपराध क्रमांक 137/2021 चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु टीम तैयार कर पतासाजी किया जा रहा था। पतासाजी के दौरान पता चला कि ग्राम पुहपुटरा निवासी बुचचु राजवाड़े के पास समर्सिबल पंप है। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर बुचचु रजवाड़े बताया कि गांव के अमित राजवाड़े एवं दीपक राजवाड़े के पास से समर्सिबल पंप को ₹4000 में खरीदा है।
अमित रजवाड़े और दीपक राजवाड़े को घेरा बंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया जो दीपक ने बताया कि ग्राम बन्धा से समर्सिबल पंप दीपक रजवाडे, निक्कू राजवाड़े एवं आलोक राजवाड़े के द्वारा चोरी करना बताया। जिसे टेमलाल के घर के पैरा में छुपा कर रखे हुए थे। कुछ दिन बाद अमित रजवाड़े के द्वारा समर्सिबल पंप को बुचचु राजवाड़े के पास बिक्री करना बताया। जिसे टेमलाल को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो बताया कि गांव के ही छोटू रजवाड़े दीपक रजवाडे के साथ ग्राम राजापुर से दो टुल्लू पंप चोरी करना बताया जिससे आरोपियों के निशानदेही के आधार पर 1 नग समर्सिबल पंप 2 नग टुलूपंप को जप्त करते हुए दीपक रजवाड़े पिता हरेंद्र प्रसाद रजवाड़े उम्र 21 वर्ष ,ठेमलाल रजवाड़े पिता भगतराम उम्र 19 वर्ष, अमित रजवाड़े पिता रामसुंदर रजवाड़े उम्र 22 वर्ष, राकेश बरगाह
उर्फ बुचचु बरगाह उम्र 43 वर्ष छोटूराम राजवाड़े पिता समरथ राम रजवाड़े उम्र 21 वर्ष निवासी पुहपुटरा थाना लखनपुर जिला सरगुजा को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कात सिंह, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक रविंद्र साहू, अजय शर्मा ,देवेंद्र सिंह, दिल सुख लकड़ा, सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।