राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा युवाओं के लिए सिर्फ छलावा:-कीर्तन मीनपाल
धमतरी-भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय स्वास्थ्य योजना मंडल के प्रदेश संयोजक कीर्तन मीनपाल में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने यहां आए और उस दौरान अपनी भाषणों में छत्तीसगढ़ के जनता के लिए अनेक लोक लुभावने वादे किए और कहा कि यहां कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी वादों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा।और इसके लिए बकायदा 36 प्रकार के एक चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया गया। जिसे जारी करते समय राहुल गांधी एवं उनके प्रदेश के नेताओं ने गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाया की कांग्रेस की सरकार आते ही इन सभी वादों को पूरा किया जाएगा।किंतु आज तक इनका एक भी वादा पूर्ण नहीं हुआ है इन्हीं वादाओं में एक घोषणा छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भी किया गया था।जिसमें कहा गया कि छत्तीसगढ़ के 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे और शिक्षित युवा बेरोजगारों को ₹2500 मासिक भत्ता देंगे। किंतु आज सरकार को बने 3 वर्ष पूर्ण हो रहा है और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ा ही दुर्भाग्य जनक बात है कि कांग्रेस सरकार आज तक ओर कोई कदम नहीं उठाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है जिसके कारण से यहां के युवा वर्ग भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आए कांग्रेस के 50 साल के एक राष्ट्रीय युवा नेता का दौरा हुआ जिससे यहां के युवाओं में एक उम्मीद जगा था कि 3 साल पूर्व चुनाव के समय युवाओं के लिए जो घोषणा पत्र जारी किया गया था।उसे आज अमलीजामा पहनाया जाएगा।क्योंकि पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य भी वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे समय में राज्य सरकार को अपने घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की पहल करेंगे और मुख्यमंत्री को इसके लिए आदेशित करेंगे।किंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ राहुल गांधी के इस दौरे से यहां के युवाओं में सिर्फ मायूसी छा गई।जिस प्रकार से राहुल गांधी अपने आप को देश का युवा नेता कहलाता है और ठगने का काम कर रहा है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के नाम से ठगा है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने वादे को जिस प्रकार से भूल गए हैं ठीक वैसे ही उसके राष्ट्रीय नेता भी हाथ में गंगाजल को लेकर किए वादे को भूल गया है। किंतु छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के इन वादों को भूलने वाला नहीं है।
भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी आकाश पाण्डे के कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के समय छत्तीसगढ़ के युवाओं ने ठाना है की कांग्रेस की सरकार को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकना है। सरकार शीघ्र ही बेरोजगारी भत्ता देना शुरू नही करेगी तो भारतीय जनता युवा मोर्चा इसके लिए रूपरेखा बनाकर के आने वाले समय में युवाओं के हक के लिए वृहद आंदोलन करेगी और उस जन आंदोलन के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को घोषणा पत्र में किये गए उसके वादों को याद दिलाया जाएगा।